Breaking News : तीन फौजियों के घर को बदमाशों ने बनाया निशाना, लाखों का माल लेकर फरार, ग्रामीणों में रोष ! जानिए क्या है पूरा मामला

यूपी के जिला अलीगढ़ के थाना लोधा इलाके के एक गांव में सोमवार रात्रि शातिर चोरों ने 3 फौजियों के घरों को निशाना बना लिया । शातिर चोर यहां से लाखों की कीमत के जेवरात और एक लाख 70 हज़ार नकदी लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना पर इलाका पुलिस के अलावा फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंच गई। पुलिस मामले की विभिन्न पहलुओं पर जांच पड़ताल करने में जुटी है । वहीं, एक साथ हुई तीन घरों में चोरी की घटना से ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है ।

जानकारी के मुताबिक, गांव लोहर्रा निवासी शिशुपाल बीएसएफ में एएसआई हैं और वर्तमान में उनकी तैनाती जम्मू में है। उनका घर दो मंजिल बना हुआ है। पहली मंजिल पर एक कमरे में उनका परिवार सो रहा था। इसी बीच शातिर चोर सोमवार रात्रि उनके मकान के पिछले हिस्से के सहारे घर में घुस आए और चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। इसके बाद चोर इनके घर से करीब 300 मीटर दूर बीएसएफ में रेडियो ऑपरेटर के पद पर बीकानेर में तैनात तैनात राजकुमार के घर पहुंचे। जहाँ से चोरों ने नगदी व जेवरात चोरी कर लिए।

इसके बाद चोरों ने सेवानिवृत्त फौजी प्रदीप के घर को निशाना बनाया । यहां से भी चोर नगदी व जेवरात चोरी कर ले गए। प्रदीप वर्तमान में परिवार के साथ मथुरा में रहते हैं । जबकि घर पर उनकी बुजुर्ग मां शीला देवी रहती हैं। मंगलवार सुबह जगार होने पर चोरी की घटना आग तरह गांव में फैल गई । ग्रामीण मौके पर भारी संख्या में एकत्र हो गए । वही सूचना पर एसओ लोधा ब्रह्म प्रकाश फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड भी मौके पर बुला ली । जिसमें घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए।

परिजनों ने पुलिस को बताया कि शातिर चोर शिशुपाल के घर से सोने की 7 अंगूठी, दो चेन सोने की, सोने का ओम, 6 पाजेब, कोंधनी, दो टॉप्स, लॉकेट के अलावा करीब 94000 नगदी, संजय के घर से पांच अंगूठी, दो चेन, हार, झुमकी, कुंडल पाजेब और ₹20000 नगदी चोरी कर ले गए। वही प्रदीप के घर से 50000 नगदी के अलावा दो अंगूठी, दो पाजेब, एक सोने की चेन लेकर फरार हुए हैं।

एसओ ने बताया कि तीन फौजियों के घर मे चोरी हुई है। तहरीर मिल गई है और मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। तीनो घर से डेढ़ दो लाख की चोरी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: