Crime News : दवाई कम्पनी के कर्मचारी ने ट्रेन में की चोरी, माल सहित पकड़ा | the khabarilaal

 

 

यूपी के जिला आगरा में जीआरपी कैंट थाना पुलिस ने एक शातिर को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया। इसके पास से पुलिस को करीब एक लाख की कीमत का सामान बरामद हुआ है। जिसमे फोन, आईपैड व लेपटॉप शामिल हैं।

 

पुलिस के मुताबिक आरोपी ने पूछताछ में अपनी पहचान जयेश कटारा पुत्र दिनेश कटारा निवासी इब्राहिमपुर थाना रूपवास जिला भरतपुर (राजस्थान) के रूप में बताई है। इसको पुलिस ने गुरुवार को रेलवे स्टेशन आगरा कैन्ट के सरकुलेटिंग एरिया से गिरफ्तार किया है।

 

जिसके पास से एक लैपटॉप डेल कम्पनी मय चार्जर, एक एप्पल आई पैड, मोबाइल फोन, एक काला बेग जिसमे रखे JBL ब्लूटूथ स्पीकर, पॉवर बैंक व अन्य सामान आदि मिला है।  इसके अलावा एक कार्ड DUBAI NATIONAL INSURANCE सुभम सैनी लिखा हुआ मिला है।

 

पुलिस का दावा है कि ने पूछताछ में बताया कि वह करीब 8 साल से बंगलूरू की दवाईयाँ बनाने वाली कम्पनी, अफेडेक्स में काम करता हूं । दिनांक 18.05.2023 को मैं अपने घर भरतपुर, राजस्थान जाने के लिये वेटिंग टिकट लेकर ट्रेन सं0 12627 कर्नाटका एक्सप्रेस के कोच सं0 एस-07 में यात्रा कर रहा था । यात्रा के दौरान मेरी मुलाकात एक अन्य यात्री से हुई । जिसने बातों ही बातों में अपना नाम सुभम सैनी बताया और मैं भी वेटिंग टिकट लेकर अपने घर देहरादून जा रहा हूँ ।

 

यात्रा के दौरान जब ट्रेन ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर रुकी । देखा कि सुभम सैनी अपनी सीट पर गहरी नींद में सो रहा है और उसका बैग सीट के नीचे रखा हुआ है । बैग को देखकर मेरे मन में लालच आ गया और सुभम सैनी का सामान से भरा बैग चुराकर रेलवे स्टेशन ग्वालियर पर ही उतर गया था । लालच के कारण ही यह चोरी की थी । आज मैं इस सामान को लेकर अपनी ड्यूटी पर वापस बंगलूरू जा रहा था और पुलिस ने पकड़ लिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसआई दिनेश चन्द्र व कॉन्स्टेबल तिलक नारायण, जीत सिंह शामिल रहे ।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: