Crime News Aligarh : पड़ोसी की स्कूटी से घूम रहे थे तीन लुटेरे ! the khabarilaal

पुलिस ने तीन लुटेरों को पकड़ा 

पुलिस का दावा, लूट व चोरी का माल हुआ बरामद 

एक मोबाइल सिविल लाइन क्षेत्र से भी लूटा था 

बरामद 5 फोन के मालिकों की तलाश जारी 

 

यूपी के जिला अलीगढ़ के थाना बन्नादेवी पुलिस ने तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर लूट और चोरी का माल बरामद करने का दावा किया है। जिसमे 6 मोबाइल, 8 हजार रुपये के अलावा तमंचा कारतूस व घटना में प्रयुक्त स्कूटी भी शामिल है।

बन्नादेवी पुलिस के मुताबिक, आरोपियों को नगर निगम तिराहा से 50 कदम गूलर रोड से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में इन्होंने अपनी पहचान फैजान पुत्र अलीशेर निवासी सिलको ट्रेलर वाली गली सराय रहमान जी0टी0रोड थाना बन्नादेवी, वसीम पुत्र सिराज निवासी मौलाना आजाद वाली गली सराय रहमान थाना बन्नादेवी और दानिश पुत्र मौ0जमील निवासी एफ-110 भमोला टंकी के पास थाना सिविल लाईन के रूप में बताई है।

 

पुलिस का दावा है कि इनसे चोरी के माल 8000 रुपये व 06 मोबाइल फोन, तमंचा देशी, 1 कारतूस 315 बोर तथा घटना में प्रयुक्त स्कूटी भी बरामद हुई है। इनके खिलाफ दो मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने कबूल किया है कि करीब एक महीने पहले हम तीनों ने मिलकर एक महिला के कुण्डल चोरी किये थे । चोरी के माल के 8000 रुपये बरामद हुए । घटना का थाने पर मुकदमा पूर्व से दर्ज है ।

राष्ट्रपति को भेजी दया याचिका, पाकिस्तान नहीं जाएगी सीमा ! https://youtu.be/RlPpemqmdKo

बरामद स्कूटी हम अपने पड़ीसी की मांग कर लाये हैं। बरामद ओप्पो मोबाइल फोन को थाना सिविल लाइन क्षेत्र से लूटा था। इसका भी मुकदमा दर्ज है तथा शेष 5 मोबाइल जो बरामद किये है वह भी अलग अलग जगह से चोरी किये थे। इनके बारे में जानकारी पुलिस जुटा रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसआई महीपाल सिंह, विनोद कुमार, हैड कॉन्स्टेबल अनुपम कुमार और कॉन्स्टेबल आदेश कुमार शामिल रहे ।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: