Farrukhabad News : के.एस.आर. इंटर में गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम भव्यता के साथ मनाया गया, जानिए क्या रहा खास !

उत्तरप्रदेश के जिला फर्रुखाबाद के कम्पिल कस्बा में गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम ”कृष्ण सराय राष्ट्रीय इंटर कॉलेज” कम्पिल के प्रांगण में भव्यता के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर विकास शर्मा द्वारा ध्वजारोहण करके किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राम किशोर चतुर्वेदी ने की।

बच्चों के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय भक्ति गीतों को प्रस्तुत किया गया। प्रवक्ता नीतीश कुमार सिंह ने माननीय शिक्षा मंत्री स्वतंत्र प्रभार उत्तर प्रदेश एवं माननीय शिक्षा सचिव के संदेश को ओजस्वी स्वर में प्रस्तुत किया तथा शपथ को प्रवक्ता अजय कुमार कुशवाह द्वारा पढ़ा गया।

इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक डॉक्टर विकास शर्मा ने अपने उद्बोधन में देश पर मर मिटने वाले वीर सपूतों को याद करते हुए बच्चों को शिक्षा के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि आप सब यदि देश की सच्ची सेवा करना चाहते हो तो पहले अच्छी शिक्षा ग्रहण करो। अध्यक्ष ने सभी को आशीर्वचनों से अभिचिंतित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य दीनदयाल ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम का संचालन संस्कृत प्रवक्ता प्रशांत कुमार मिश्र ने किया। मिष्ठान वितरण के सात कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर इस्तीफा खां, पूर्व लिपिक राजेंद्र सक्सेना, विनोद कुमार सक्सेना तथा समस्त शिक्षकगण तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

रिपोर्ट :आमिर खान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: