Firozabad News : गणतंत्र दिवस पर पुलिस लाइन पहुँचे उच्च प्रावधिक शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय

फिरोजाबाद। जनपद में 74वें गणतंत्र दिवस की धूम रही। इस मौके पर पुलिस लाइन मे। आयोजित ध्वजारोहण व परेड़ समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कैबीनेट मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने भाग लिया। उन्होंने स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये गये सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना की। इस मौके पर कबीना मंत्री ने उत्कृष्ण कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों व समाजसेवियों को सम्मानित किया।
उत्तर प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय गुरूवार को 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर फिरोजाबाद पुलिस लाइन में आयोजित परेड एवं सांस्कृतिक समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेने पहुंचे थे। कैबीनेट मंत्री ने पुलिस लाइन में ध्वजारोहण करते हुये परेड़ की सलामी ली। इस मौके पर उन्होंने देश, प्रदेश एवं जनपद वासियों को 74वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाऐं देते हुये उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकिरयों, समाजसेवियों आदि को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर स्कूल के बच्चों द्वारा दी गई सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

उन्होंने इस मौके पर बच्चों के सांस्कृतिक एवं देश भक्ति कार्यक्रम को देखा और उसकी सराहना की। उन्होंने कहा कि एक भव्य एवं दिव्य कार्यक्रम जोश खरोश के साथ सम्पन्न हुआ है। जिसने देश भक्ति का जज्बा पैदा किया है। उन्होंने कहा कि जहां एक तरफ बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम तो वही दूसरी तरफ उन समाज सेवियों का सम्मान किया गया है जो प्रशासन का सहयोग करते है। समाज और शासन प्रशासन का आपस में असमन्वय यह अच्छी बात है।

इस दौरान कैबीनेट मंत्री ने मीडिया से भी बातचीत की। उन्होंने लखनऊ में पांच मंजिला इमारत गिरने के सबाल पर उन्होंने कहा कि जो घायल है उनका उपचार किया जा रहा है, पीड़ितां के साथ सरकार की सहानभूति है। इसमें जो भी दोषी होंगे उन पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। इसके साथ ही कबीना मंत्री ने पूर्व मंत्री व सपा के कद्दावर नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के रामचरित मानस पर सबाल उठाये जाने को लेकर कहा कि हर बचकाना बयान का जवाब देना अच्छा नही है। यह बचकाना बयान है।

इस मौके पर जिलाधिकारी रवि रंजन, बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी, नगर आयुक्त घनश्याम मीणा, मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन, अपर पुलिस अधीक्षक नगर सर्वेश कुमार मिश्रा, गामीण रण विंजय सिंह सभी सर्किल के क्षेत्राधिकारी आदि मौजूद रहे।

 

रिपोर्ट : सौरभ शर्मा

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: