Firozabad News : ताइक्वांडो टूर्नामेंट का आयोजन होगा कल, जानिए क्या रहेगा खास !

उत्तर प्रदेश के जिला फिरोजाबाद में क्रीड़ा भारती चंद्रनगर द्वारा 22 जनवरी को जिला स्तरीय ताइक्वांडो टूर्नामेंट का आयोजन दाऊदयाल स्टेडियम जलेसर रोड पर किया जायेगा। कार्यक्रम संयोजक विशाखा जयसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 22 जनवरी दिन रविवार को क्रीड़ा भारती द्वारा जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन दाऊदयाल स्टेडियम जलेसर रोड पर किया जा रहा है। प्रतियोगिता दो वर्गो में आयोजित की जायेगी। जूनियर वर्ग में 12 से 18 वर्ष तक एवं सीनियर वर्ग में 18 वर्ष से अधिक के प्रतिभागी प्रतिभाग कर सकते है।

महानगर अध्यक्ष रोहित राजपूत ने बताया कि कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में क्रीड़ा भारती के क्षेत्र संयोजक राजेश कुलश्रेष्ठ एडवोकेट, प्रांतीय पदाधिकारी अभिषेक मित्तल क्रांति, मोहित वर्मा, रितेश नंदवंशी, सुरेंद्र नौहरवार मौजूद रहेंगे। वार्ता के दौरान दीपक कुशवाह, स्नेहलता शर्मा, आकांक्षा मित्तल, कृष्णा परिहार आदि मौजूद रहे।

 

रिपोर्ट : सौरभ शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: