उत्तर प्रदेश के जिला फिरोजाबाद (सुहागनगरी) में लोगों को स्वच्छता के प्रति और अधिक जागरूक करने के उद्देश्य से नगर निगम ने शहर में छात्रों एवं एनसीसी कैडेटों की रैली के अलावा मैराथन दौड़ का आयोजन किया। इस दौरान लोगों को विभिन्न माध्यमों से स्वच्छता के साथ-साथ सिंगल यूज़ प्लास्टिक का प्रयोग न करने से संबंधित संदेश दिए।
कार्यक्रम का शुभारंभ सुभाष तिराहे पर नगर आयुक्त घनश्याम मीणा ने किया। उन्होंने कहा कि अभियान में जनसहयोग बेहद जरूरी है। रैली बस स्टैंड, छदामीलाल जैन मंदिर, सर्विस रोड होते हुए तिलक विद्यालय इंटर कॉलेज पहुंचकर संपन्न हुई। रैली के दौरान छात्रों के अलावा एनसीसी कैडेट हाथों में स्वच्छता से संबंधित विभिन्न प्रकार के स्लोगन की तख्तियां लेकर लोगों को स्वच्छता की अलख जगाने का प्रयास कर रहे थे। रैली संपन्न होने के बाद विद्यालय के मैदान पर एक मैराथन दौड़ का आयोजन किया । जिसमें कई वर्गों के तहत छात्रों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।
मैराथन दौड़ संपन्न होने के बाद नगर आयुक्त ने लोगों से आह्वान किया कि वह नगर निगम के इस प्रयास में अपना सहयोग करें। निगम स्वच्छ भारत के ब्रांड एंबेस्डर नितेश अग्रवाल जैन एवं सीमा रानी ने भी लोगों से स्वच्छता बनाए रखने के साथ-साथ सिंगल यूज़ प्लास्टिक का प्रयोग न संकल्प लेने को कहा।
रिपोर्ट : सौरभ शर्मा