Firozabad News : बीट सिस्टम को बनाया जा रहा है प्रभावशाली, जानिए क्या है पूरा मामला

उत्तरप्रदेश के फिरोजाबाद जनपद में बीट सिस्टम को प्रभावशाली बनाया जा रहा है। एसएसपी ने पुलिस लाइन में दी जानकारी बताया कि जनपद में चलाये गये एक दिवसीय अभियान के अन्तर्गत जनपद के समस्त थानों क्षेत्रान्तर्गत बीट प्रभारियों द्वारा कुल 199 बीट सूचना  अंकित करायी गयी हैं।

एसएसपी ने बताया कि जनपद पुलिस के बीट प्रभारियों पुलिस – अधिकारियों द्वारा कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु झगडालू * प्रवृत्ति के व्यक्तियों, जमीनी विवाद, पुरानी रंजिश रखने वालों एवं अन्य घटनाओं पर प्रभावी रोकथाम लगाने हेतु चलाए गए एक दिवसीय बीट सूचना अभियान के अन्तर्गत बीट प्रभारियों पुलिस अधिकारियों द्वारा – कस्बा, ग्राम, मौहल्लों, मजरों आदि में आमजन की समस्याओं को सुना गया। साथ ही बीट प्रभारियों द्वारा शांति व्यवस्था भंग होने की आशंका पर त्वरित कार्यवाही करते हुए समस्त थानों द्वारा कुल 199 बीट सूचना अंकित करायी गयी हैं। बीट सूचना अभियान के अन्तर्गत विगत 06 माह में जनपद के समस्त थानों पर बीट प्रभारियों द्वारा 11686 बीटसूचना अंकित करायी गई हैं। जिन पर कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित उ०नि० द्वारा 11237 बीट सूचनाओं पर सम्बन्धित के विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही अमल में लाई गयी है। विगत 06 माह में जनपद के समस्त थानों पर कुल 7712 अभियोग पंजीकृत किए गए हैं जिनमें 6914 अभियोगों से सम्बन्धित अभियुक्तों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही अमल में लाई जा चुकी है ।जनपद में अभियान लगातार जारी है। बताया कि बीट सूचना पर सम्बन्धित उनि की आख्यानुसार सम्बन्धित मजिस्ट्रेट द्वारा असमाजिक तत्वों को भारी मुचलके 10-10 लाख रुपये के मुचलके से पाबंद किया जाता है। किसी भी असमाजिक तत्व को बख्शा नही जायेगा। कठोर वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। तत्तपश्चात फिर भी किसी असमाजिक तत्व द्वारा कानून का पालन नही किया जाता है तो उसके विरुद्ध सीआरपीसी 122 की कार्यवाही अमल में लायी जाती है और सम्बन्धित मजिस्ट्रेट के आदेशानुसार पाबंद की गयी धनराशि वसूल कराने की विधिक कार्यवाही अमल में लायी जाती है। अन्यथा की स्थिति में अभियुक्त को गिरफ्तार कर कारागार में निरुद्ध किया जाता है।

 

रिपोर्ट : सौरभ शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: