Firozabad News : यातायात के नियमों के प्रति सीओ ने क्यों किया लोगों को जागरूक ! जानिए क्या है पूरा मामला

यूपी के ज़िला फिरोजाबाद के किड्स कॉर्नर स्कूल में यातायात के प्रति छात्र-छात्राओं जागरूक किया। सीओ ट्रैफिक राजवीर सिंह ने कहा कि नाबालिगों को वाहन देने पर पुलिस अभिभावकों पर भी कार्रवाई करती है। देश में प्रतिदिन सड़क हादसों से हजारों लोग जान गवां रहे हैं। इस पर अंकुश लगाने के लिए बच्चों सहित अन्य लोगों को जागरूक होना बहुत जरूरी है।

बच्चों की जिम्मेदारी है कि अपने अभिभावकों को बिना हेलमेट या सीट बेल्ट पहने बिना गाड़ी नहीं चलाने दें। कहें कि खुद के लिए नहीं परिवार की सोचकर पहनो हेलमेट। उन्होंने नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई। यातायात प्रभारी गगन गौड़ ने छात्र-छात्राओं को जागरूक करते हुए कहा कि पुलिस से किसी भी तरह की हिचक व परहेज न रखकर अपराध को रोकने में सहयोग दें।

नशे जैसी बुराइयों को रोकने में आम जनता का सहयोग मिलना पुलिस के लिए बेहद जरूरी है। इसके लिए छात्राओं अपने अभिभावकों को भी पुलिस की मदद करने के लिए प्रेरित करें। इस दौरान उन्होंने कानून के सम्मान व कानून से जीवन आसान विषय पर छात्राओं का मार्गदर्शन किया। इस मौके पर उन्होंने बच्चोंको एफआरआई, बाल अपराध सहित यातायात नियमों की जानकारी देते हुए इसका पालन करने की भी अपील की।

उन्होंने कहा कही भी कोई सड़क हादसा हो तो इसकी जानकारी 112 या 108 पर डायल कर मदद मांग सकते हैं। उन्होंने साइबर से जुड़ी सावधानियां भी बताई। स्कूल प्रबंधक मयंक भटनागर ने कहा कि यातायात नियमों का पूरा पालन करें ताकि कोई बड़ी दुर्घटना न हो। प्रधानाचार्य रूपाली भटनागर ने आभार जताया।

 

रिपोर्ट : सौरभ शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: