Firozabad News : वाहन चोर गैंग के 4 सदस्य गिरफ्तार कर भेजे जेल, एक पुलिस सामने से भागा ! जानिए क्या है पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के जिला फिरोजाबाद में सड़क किनारे खड़े होने वाले वाहनों की चोरी करने वाले गिरोह के चार आरोपितों को गिरफ्तार करने में पुलिस और सर्विलांस टीम को सफलता मिली है । जबकि एक आरोपित भागने में सफल हो गया।

इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि दिसंबर 2022 के महीने में टूंडला और पचोखरा क्षेत्र से दो कैंटर गाड़ी चोरी हुई थीं। इन चोरों को पकड़ने के लिए एसपी सिटी सर्वेश चंद्र मिश्रा के निर्देश पर चार टीमें गठित की गई थीं। शुक्रवार देर शाम पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सुभाष चौराहा से चार चोरों को गिरफ्तार कर लिया। इनका एक साथी मौके से फरार हो गया।

पकड़े गए चोरों ने पूछताछ में अपने नाम आजाद निवासी मुराहर थाना सिवालाकला बिजनौर, मौलवी यादव निवासी खिरनी थाना कैला देवी संभल, सैगुल निवासी सैफ का सराय थाना कोतवाली सम्भल और शावेस निवासी करोला थाना कटघर मुरादाबाद बताया है। जबकि फरार आरोपी का नाम बबलू निवासी भोजपुर मुरादाबाद बताया।

इनके पास से चोरी की गई एक कैंटर, दूसरी कैंटर के पुर्जे, दो मोबाइल, अवैध असलाह और 68 हजार रुपये की नगदी बरामद हुई। पूछताछ में आरोपियो ने बताया कि वह चोरी करने से पहले सड़क किनारे खड़े होने वाले वाहनों की रैकी करते हैं । जिन वाहनों में कोई नहीं सोता था। रात्रि के अंधेरे में उन वाहनों को चोरी कर ले जाते हैं और उन्हें दूसरे राज्यों में बेच देते हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार, एसओजी प्रभारी आलोक कुमार मिश्रा सर्विलांस प्रभारी,नितिन आदि लोग मौजूद रहे।

 

रिपोर्ट : सौरभ शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: