Hardoi News : एडीएम बंदना त्रिवेदी ने लेखपालों को लगाईं फटकार, जानिए क्या है पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के जिला हरदोई में शनिवार को एडीएम बंदना त्रिवेदी की अध्यक्षता में हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस पर फरियादियों द्वारा 44 शिकायतें दर्ज कराई गई । जिसमें किसी भी शिकायत का मौके पर समाधान नही किया जा सका। फरियादियों द्वारा सबसे ज्यादा राजस्व विभाग की 25 , विकास विभाग 8, पुलिस 4 सहित अन्य 7 विभागों की शिकायतें दर्ज कराई गई । सभी शिकायतों को एडीएम बंदना त्रिवेदी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए ।

एडीएम ने लेखपालो को लगाई फटकार
ग्रामसभा तेरा पुरसौली मजरा डन्डेपुरवा निवासी शिववती द्वारा दिए गए शिकायती पत्र में कहां कि पूर्व में आदेशित कुरा वटवारे के लिए आदेश 1 वर्ष पूर्व प्राप्त हो चुका था। बंटवारे के लिए लेखपाल द्वारा 5 हजार रुपए की घूश की माग की गई । आरोप है कि रुपए न देने पर गलत तरीके से बटवारा किए जाने की धमकी दी जा रही है। शिकायत को संज्ञान में लेते हुए तत्काल मौके पर लेखपाल श्रीराम प्रदीप को बुलाकर जमकर फटकार लगाई और तत्काल प्रभाव से बंटवारे के निर्देश दिए।

वही एडीएम बंदना त्रिवेदी द्वारा सेंढ़ापुर ग्राम सभा मे सरकारी तालाब पर कब्जे की शिकायत मिलने पर संबंधित लेखपाल अभिषेक को बुलाकर मामले के वारे मे जानकारी ली गई । लेखपाल अभिषेक द्वारा सन्तोष जनक जानकारी न देने पर फटकार लगाई। एडीएम बंदना त्रिवेदी द्वारा तहसीलदार अरुणिमा श्रीवास्तव को निर्देशित करते हुए तालाब पर कब्जेदारो के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज करने के लिए कहा वही चकबंदी सीओ से तालाब पैमाइश के निर्देश दिए।

समपूर्ण समाधान दिवस पर एसडीएम अभिषेक सिंह, तहसीलदार अरुणिमा श्रीवास्तव, सीओ सत्येंद्र सिंह, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रमोद यादव, नायब तहसीलदार मुकेश सिंह, सहित विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: