Hardoi News : दो महिलाओं सहित 5 शातिर चोरो का गिरोह गिरफ्तार, जानिए महिलाओं की भूमिका !

हरदोई। बिलग्राम पुलिस ने शातिर चोरों के एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। जिसमें दो महिलाओं समेत 5 सक्रिय सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके पास से भारी मात्रा में पीली व सफेद धातु, एक एलईडी टीवी, नगद धनराशि सहित अवैध शस्त्र बरामद किए हैं। बरामद किए गए सामान की कीमत करीब 10 लाख रूपये आंकी गई है।

पुलिस पूछताछ में शातिर गिरोह के सदस्यों ने बताया कि महिलाओं से रेकी करा कर वह चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। फिलहाल पुलिस ने गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए आठ चोरियों का खुलासा किया है। बिलग्राम पुलिस ने चोरी की घटना को अंजाम देने वाले एक शातिर गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की है। यह गिरोह महिलाओं से रेकी करा कर चोरी की वारदात को अंजाम देता था। इस शातिर गिरोह में 2 महिलाओं समेत 5 लोग शामिल है। पूछताछ में गिरोह के सदस्यों ने बताया उन्होंने बिलग्राम, मल्लावां, कोतवाली शहर व देहात सहित विभिन्न थाना क्षेत्रों में आठ चोरियों की वारदात को अंजाम दिया है।

पुलिस काफी दिनों से चोरों की तलाश मे थी। तभी पुलिस को जानकारी मिली कि एक शातिर गिरोह चोरी की घटना को अंजाम देने वाला है। इसी दौरान पुलिस ने इन सभी 5 चोरों को गिरफ्तार कर लिया। गैंग में शामिल महिला रेकी करती और पुरुषों के साथ चोरी की वारदात को देती थी। फिलहाल पुलिस ने इन सभी शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। जिन के पास से 21 पीली, 39 सफेद धातु, एक एलईडी टीवी, ₹72 सौ नगद धनराशि, दो आधार कार्ड व तीन तमंचा मय चार जिंदा कारतूस बरामद किए है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने विभिन्न थाना क्षेत्रों में करीब दर्जन भर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। आरोपियों ने अपना नाम धर्मेंद्र उर्फ रजनीश, सर्वेश उर्फ रामकिशोर, गौतम, रोली और पारुल बताया है।

जोकि कोतवाली शहर,बिलग्राम और हरियावां के रहने वाले है। एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि नकबजनी की बढ़ती वारदातों को देखते हुए ऑपरेशन सुरंग अभियान चलाया गया। जिसमें बिलग्राम पुलिस ने स्वाट और एसओजी की मदद से 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गैंग में दो सगी बहनें हैं वह रेकी कर के अपने पतियों को बताती थी। जिसके बाद यह महिलाएं अपने पति और एक अन्य साथी के साथ चोरी की वारदात को अंजाम देती थी। पुलिस ने दो महिलाओं समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

जिनके पास से सोने और चांदी के जेवरात सहित नगदी व अवैध असलहा बरामद किए है। बरामद किए गए सामान की कीमत करीब 10 लाख रुपए है। गिरफ्तार आरोपियों में धर्मेंद्र उर्फ रजनीश, सर्वेश उर्फ रामकिशोर का आपराधिक इतिहास है। इन सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। शातिर गिरोह को पकड़ने वाली टीम को एसपी ने 10 हजार का इनाम देकर पुरस्कृत किया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: