Hardoi News : सैकड़ों बीघा फसल हुई जलमग्न, किसान परेशान ! जानिए कौन है लापरवाह

हरदोई। सिंचाई के लिए बरवन रजबहा नहर मे छोड़ा गया पानी किसानों के लिए बवाले जान बन गया।  लौकहा गांव के पास नहर कटने से सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न हो गई। इसके बाद किसानों की चिंता बढ़ गई और उनमें आक्रोश पनप गया।

शारदा नहर खंड की बरवन रजबहा नहर के उपखंड मे गुरुवार की रात आए अचानक पानी से नहर का एक किनारा कट गया। जिससे लौकहा गांव के दर्जनों किसानों के खेतों में खड़ी आलू, सरसों, गेहूं आदि की सैकड़ों बीघा फसल पूरी तरह से जलमग्न हो गई । जागेश्वर राजपूत, बादाम सिंह, महेंद्र, राजाराम, ऋषि कुमार समेत गांव के अधिकतर किसानों का कहना है कि कड़ाके की ठंड को सहन करते हुए रात दिन खेतों की रखवाली कर आवारा छुट्टा जानवरों से तो उन्होंने अपनी फसल को बचा लिया था । लेकिन नहर के पानी में पूरी तरह से डूब चुकी फसलों को बचा पाना उनके लिए अब नामुमकिन लग रहा है ।

जिसके लिए अधिकतर किसान सिंचाई विभाग को दोषी ठहरा रहे हैं। उनका कहना है कि पानी छोड़े जाने के पहले अधिकारियों को एक बार नहर का  निरीक्षण कर लेना चाहिए  था। उनका आरोप है कि सूचना के बाद भी सिंचाई विभाग के किसी भी अधिकारी ने मौके पर जाना तक उचित नहीं समझा। ग्रामीण एकत्र होकर खुद ही नहर के पानी को रोकने में जुटे हैं।

 

रिपोर्ट : बीजी मिश्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: