Jhansi News : गुजरात के मार्केटिंग मॉडल को अपनाना होगा, तभी बेहतर आर्थिक उत्थान सकेगा – कोमल गुप्ता

झाँसी। जनपद के बड़ागांव गेट बाहर स्थित लॉर्ड महाकालेश्वर इंटर विद्यालय में सहकार भारती स्वयं सहायता समूह प्रकोष्ठ की बैठक का आयोजन किया गया ।

बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में स्वयं सहायता समूह की राष्ट्रीय प्रमुख मधुबाला साबू, विशिष्ट अतिथि के रूप में सहकार भारती की राष्ट्रीय महिला प्रमुख रेवती अतिथि द्वय के रूप में स्वयं सहायता समूह प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सह प्रमुख राजेश शर्मा एवं प्रदेश सह प्रमुख एससजी कोमल गुप्ता उपस्थित रहीं।

बैठक की अध्यक्षता संस्कार भारती के प्रदेश महामंत्री नरेश चंद्र अग्रवाल ने की। सर्वप्रथम भारत माता एवं सहकार भारती के संस्थापक स्व श्री लक्ष्मणराव ईनामदार के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभांरभ किया गया।

अपने उद्बोधन में स्वयं सहायता समूह की राष्ट्रीय प्रमुख मधुबाला साबू जी ने झांसी के विभिन्न क्षेत्रों से कार्यक्रम में शामिल हुए बहिनों से रोजगार सृजन के बारे विस्तार से चर्चा करते हुए उन्हें कम से कम लागत में रोजगार केसे करना है इसके बारे में उन्होंने कई उदाहरण देते हुए बताया कि हम सभी महिलाये सहकारिता के माध्यम से आर्थिक उन्नति कर सकती है उन्होंने 1000 रुपए की लागत से 2 रुपए मूल्य के चिप्स के पैकेट बुंदेलखंड की समूह की बहिने केसे निर्मित करेगी । इसके बारे उन्हें आगामी दिनो में प्रशिक्षण देने की बात कही साथ ही उनके आर्थिक उत्थान के लिए बुंदेलखंड में समूहों को सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दियाव। वर्तमान में सहकारिता के तहत व्यापार करने की बहुत संभावनाएं हैं । हमें एक दूसरे के सहयोग से महिलाओं को सक्षम बनाना होगा।

सहकार भारती की राष्ट्रीय प्रमुख रेवती जी ने वर्तमान में सहकारिता के सिद्धांत के साथ समूहों की बहिनों को एक साथ मिलकर आर्थिक स्वावलंबी बनने के लिए जागरूक किया।

सहकार भारती एसएसजी के राष्ट्रीय सह प्रमुख राजेशश र्मा  ने अपने सम्बोधन में महिलाएं समूहों से जुड़े आर्थिक उन्नति के कई विषयों को उनके समक्ष रखा उन्होंने कहा कि समूह की बहिन घरों में प्रति दिन उपयोग में आने वाले उत्पाद की वस्तुएं गुणवत्ता एवं शुद्धता के साथ निर्माण करे आगामी दिनों में हम उन्हे झांसी में ऑनलाइन मध्याम से अच्छा आर्थिक लाभ दिलाने का प्रयास करेगे साथ आगामी दिनो मे झांसी में उत्पाद को बाजार प्रदान करने के लिए समूह के सहयोग से प्रतिष्ठान भी खोले जाने का प्रस्ताव रखा।

महोबा से पधारे सहकार भारती के एफपीओ प्रकोष्ठ प्रदेश सहसंयोजक मनोज द्विवेदी महिलायों के आर्थिक उत्थान के लिए सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में समूहो की बहिनों को विस्तार से जानकारी देते उन्हें सहयोग देने की बात कही।

लखनऊ से आई सहकार भारती स्वयं सहायता समूह प्रकोष्ठ की प्रदेश सह प्रमुख कोमल गुप्ता ने समूह के उत्पाद को थोक एवं खुदरा बाजार में विपरण में आने वाली चुनौतियों के बारे विस्तार से चर्चा करते हुए बताया की जिस तरह से गुजरात के महिला समूह मार्केटिंग करके अपने उत्पाद बेचते है । उसी तरह उत्तरप्रदेश खासकर बुन्देलखंड की समूहों की बहिनों को भी मार्केटिंग का गुजरात मॉडल अपनाना होगा। तभी उनके उत्पादों को बेहतर बाजार मिल सकेगा और अधिक आर्थिक लाभ प्राप्त होगा कोमल जी ने कहा कि वह आगामी दिनो के बुंदेलखंड में समूहों की बहिनों के आर्थिक उत्थान के लिए एक सर्वे करेगी की कौन सा ऐसा उत्पाद है । जिसे बहिनें सरलता के साथ निर्मित कर अधिक आर्थिक लाभ पा सके। उन्होंने स्वयं सहायता समूह प्रकोष्ठ के इस कार्यक्रम के आयोजक मंडल को भी बधाई दी साथ ही कहा की आगे भी ऐसे ही कार्यक्रम समूहों की बहिनों के लिए रोजगार सृजन एवं प्रशिक्षण के लिए किए जाते रहेंगे ।

सहकार भारती झांसी विभाग संयोजक डॉ संदीप सरावगी ने कहा सहकार भारती लोगो को कोआपरेटिव के माध्यम से आर्थिक स्वाबलंबी बनाने का कार्य कर रही है। उन्होंने झांसी ललितपुर जालौन की बहिनों को कोआपरेटिव के माध्यम से रोजगार दिलाने का संकल्प लेकर उनके आर्थिक उत्थान में सहयोग देने की बात कही उन्होंने कहा की जिस बहिन को मेरा जब भी सहयोग चाहिए वह उनके लिए हमेशा तत्पर है ।

महानगर एसएसजी प्रकोष्ठ की प्रमुख अनीता चौरसिया  ने बैठक पधारे सहकार भारती के राष्ट्रीय एवं प्रदेश के पदाधिकारियों से समूह की बहिनों के लिए शीघ्र से शीघ्र रोजगार सृजन के साथ आर्थिक उन्नति के कार्य शुरू करने का प्रस्ताव रखा। जब रोजगार मिलेगा तभी उनकी आर्थिक उन्नति हो सकेगी और उनके जीवन में बदलाव आ सकेगा।

महानगर महिला प्रमुख सपना गुप्ता ने कहा वर्तमान में व्यापार को देखें तो पूंजी पतियों को अधिक लाभ मिलता है और मजदूर वर्ग इस से वंचित रह जाता है हमें सहकारिता के माध्यम से श्रमिकों को उनकी मेहनत और सामर्थ्य के आधार पर रोजगार की व्यवस्था कराना है।

कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं संस्कार भारती के प्रदेश महामंत्री नरेश चंद्र अग्रवाल ने अपने सम्बोधन में कार्यक्रम में पधारी समूह की बहिनों का अभिवादन करते हुए कहा की सहकारिता द्वारा हम सब एक साथ मिलकर आर्थिक सभी का आर्थिक उत्थान का सकते हैं।इसलिए सभी को एक मिलकर कार्य करना है।

कार्यक्रम में झांसी के अलग अलग क्षेत्र से आई समूह की बहिनों ने द्वारा सहकारिता के सिद्धांत से लोगों को रोजगार देने के उदाहरण भी पेश किए कि किस तरह उन्होंने सहकार भारती की मदद से आज एक अच्छे स्तर का रोजगार सृजित कर लिया है और अन्य लोगों को भी रोजगार दे रही हैं। कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह की लगभग 300 महिलाएं उपस्थित रहीं।

बैठक का संचालन  प्रगति शर्मा के द्वारा कुशलता के साथ किया गया । उन्होंने सरस्वती वंदना गाकर कार्यक्रम का शुभांरभ करवाया संचालन में सहयोग  दीप शिखा शर्मा के द्वारा विशेष रूप से किया गया।सहकार मंत्र एवं समापन मंत्र का गायन सह संगठन प्रमुख अतुल वर्मा ने एवं आभार लॉर्ड महाकालेश्वर इंटर कॉलेज के व्यवस्थापक विशाल गुप्ता के द्वारा व्यक्त किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यक्रम संयोजक एवं विभाग सह संयोजक प्रवीण भार्गव ने झांसी के विभिन्न क्षेत्रों से पधारी समूहों की बहिनों का अभिनंदन एवं वंदन किया।

कर्यक्रम में आयोजक मंडल के रूप में अर्बन कोऑपरेटिव बैंक की डायरेक्टर उषा सेन, लॉर्ड महाकालेश्वर इंटर कॉलेज की प्रबंधक संजना गुप्ता, सर्व प्रकोष्ठ प्रमुख श्रीराम नरवरिया सहित सम्मानित जन उपस्थित रहे । वहीं निवेदक मंडल के रूप में महानगर अध्यक्ष सतीश राय, सह संगठन प्रमुख अतुल वर्मा, जिला उपाध्यक्ष प्रमेन्द्र सिंह, महानगर एसएससी प्रमुख अनीता चौरसिया, जिला प्रमुख एफपीओ प्रकोष्ठ अजय राय, जिला मंत्री निशांत वर्मा संध्या पांचाल,राजकुमारी, शगुन पांचाल, कीर्ति वर्मा, नीता अवस्थी, गीता त्रिपाठी, सोनम, रजनी मिश्रा एवं प्रीति उपस्थित रहे। अन्त में आभार लॉर्ड महाकालेश्वर इंटर कॉलेज के व्यवस्थापक विशाल गुप्ता ने व्यक्त किया। इस दौरान सहकार भारती के पदाधिकारियों सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

 

रिपोर्ट : प्रवीण भार्गव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: