Jhansi News : पराक्रम दिवस पर आजाद हिन्द फौज नाटक का मंचन कर नेता जी सुभाष को किया नमन

झांसी :गोयनका पब्लिक स्कूल के तत्वावधान में निदेशक ओम प्रकाश अग्रवाल की अध्यक्षता, राष्ट्रीय कन्वीनर मानव विकास संस्थान अशोक अग्रवाल काका के सानिध्य व सर्जना अग्रवाल के संयोजन में आज नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर पराक्रम दिवस मनाया गया।

विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा रचित वर्ष 1939 में सुभाष चन्द्र बोस द्वारा गठित आजाद हिन्द फौज नाटक का मंचन बच्चों द्वारा कर सभी में जोश भर दिया गया। निदेशक ओम प्रकाश अग्रवाल ने नेता जी द्वारा कथित तुम मुझे खून दो – मैं तुम्हें आजादी दूंगा नारे को बुलन्द करते हुए अपील की सभी को देश के लिए कुछ करने का जज्बा रखना चाहिए।

मानव विकास संस्थान के राष्ट्रीय कन्वीनर अशोक अग्रवाल काका ने बताया शौर्य एवम पराक्रम की मूर्ति नेता जी सुभाष चन्द्र बोस द्वारा दक्षिण पूर्वी एशिया में जापान के सहयोग से लगभग चालीस हजार भारतीय स्त्री – पुरुषों की प्रशिक्षित सेना का गठन शुरू किया था।उन्होंने कांग्रेस के अन्दर ही फॉरवर्ड ब्लॉक के नाम से अपनी पार्टी की स्थापना की। उन्हें देश का महान छात्र और सौम्य राष्ट्रवादी माना जाता है।

प्रधान मंत्री ने 23 जनवरी 2021 से पराक्रम दिवस की शुरुवात की थी। आज के ही दिन 21 परमजीत चक्र विजेताओं के नाम पर अंडमान निकोबार के द्वीपों के नाम रखे जायेंगे। संचालन प्रियांशु व सर्जना अग्रवाल ने व सभी के प्रति आभार विद्यालय प्रबंधक गौरव अग्रवाल ने व्यक्त किया।

रिपोर्ट
प्रवीण भार्गव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: