Jhansi News : बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ विषय पर हुई संगोष्ठी, जानिए क्या रहा खास !

झांसी : मानव विकास संस्थान के तत्वावधान में इंजी. पी एन गुप्ता की अध्यक्षता ,प्राचार्या आर्य कन्या महाविद्यालय डॉ अलका नायक व राष्ट्रीय कन्वीनर अशोक अग्रवाल काका के सानिध्य में, कोर कमेटी चेयर मैन डॉ ध्रुव सिंह यादव के संयोजन में आज राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ विषय पर बृहत संगोष्ठी आयोजित की गई।

मां सरस्वती को माल्यार्पण एवम पुष्पार्चन के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर अतिथियों ने कार्यक्रम का शुभारंभ वन्देमातरम् के साथ किया तदुपरांत महाविद्यालय प्राचार्या डॉ अलका नायक ने अतिथियों का स्वागत उन्हें पुष्प सुमन भेंट कर किया।

संयोजक डॉ ध्रुव सिंह यादव ने राष्ट्रीय बालिका दिवस पर आयोजित  संगोष्ठी में बोलते हुए बालिकाओं को बालकों के बराबर अधिकारों को स्मरण कराते हुए उन्हें प्राप्त करने पर बल दिया। उन्होंने समानता के अधिकारों को शालीनता से अमल करने पर आवाहन करते हुए बताया कि उन्हें कोई नहीं रोक सकता।

छात्रा पूजा कपाड़िया ने अपने अभिभावकों द्वारा उन्हें शिक्षित करने के लिए उनके द्वारा उठाए जाने वाले कष्टों का स्मरण करते हुए भाव विभोर होते हुए अपनी बात रखी । जिसने यह सिद्ध कर दिया कि बेटियां बेटों से अधिक अपने माता पिता के विषय में चिन्तन करती हैं।

मानव विकास संस्थान के राष्ट्रीय कन्वीनर व कार्यक्रम के मुख्य वक्ता ने बड़े ही सहज भाव से बेटियों द्वारा जग में प्रत्येक क्षेत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील करते हुए सन्तोष जताया कि अब समय परिवर्तित हो गया है और बेटियां प्रत्येक क्षेत्र में अग्रणी साबित हो रही हैं । उन्हें इसी आत्मविश्वास से आगे बढ़ते जाना है। उन्होंने कहा कि बेटियां अपने कार्य के प्रति अधिक सक्रियता व तन्मयता से अपने कामों को बखूबी निभाने में सक्षम हैं ।

विद्यालय प्राचार्या डॉ अलका नायक जी ने बड़े ही सुन्दर और सहजता से बेटियों का हौंसला बढ़ाते हुए संस्थान द्वारा किये जा रहे सार्थक गोष्ठियों के माध्यम से प्रयास हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की।इस अवसर पर विद्यालय की वरिष्ठ डॉ दीप्ति भदौरिया व बेटी बचाओ अभियान के जनक मुन्ना भैया साहू विशेष रूप से एवम खचाखच भरे भवन में छात्राएं व शिक्षिकाएं उपस्थिति रहीं। संचालन डॉ नेहा मिश्रा ने व सभी के प्रति आभार संस्थान सचिव अनिल कुमार साहू ने व्यक्त किया।

 

रिपोर्ट : प्रवीण भार्गव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: