एएमयू की शोधार्थी रोनक शाही द्वारा जी20 महिला सशक्तिकरण शिखर सम्मेलन में शिरकत
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पश्चिम एशियाई और उत्तरी अफ्रीकी अध्ययन विभाग की एक शोधार्थी रौनक शाही ने महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा गांधीनगर, गुजरात में आयोजित जी20 महिला सशक्तिकरण शिखर सम्मेलन में एक छात्र प्रतिनिधि के रूप में भाग लिया। शिखर सम्मेलन में जी20 और अतिथि देशों के महिला और लैंगिक समानता मंत्रियों ने भी भाग लिया।

जी20 शिखर सम्मेलन की थीम ‘वसुधैव कुटुंबकम’ को बढ़ावा देने में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की भूमिका के बारे में विस्तार से बताते हुए शाही ने कहा कि अमुवि भारत की जी20 प्रेसीडेंसी से सर्वश्रेष्ठ परिणाम अर्जित करने के लिए भारत सरकार के साथ मिलकर काम कर रहा है।
वीडियो न्यूज़ : https://youtu.be/pqAF3GY73TE?si=1s0vfUntQlNsrXKI
उन्होंने कहा कि भारत ने जी20 मंच से वैश्विक चर्चा में ‘सहयोग और समावेशिता’ का एजेंडा तय किया है । जैसा कि एएमयू के कुलपति प्रो. मोहम्मद गुलरेज ने अपने स्वतंत्रता दिवस के भाषण में रेखांकित किया था। एक विश्वविद्यालय के रूप में एएमयू अपने छात्रों को जी20 और शिखर सम्मेलन के संदेश – ‘एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य’ को प्रसारित करने में भारत की भूमिका के बारे में ज्ञान और समझ प्रदान करने के लिए सचेत प्रयास कर रहा है।
शाही ने कहा कि शिखर सम्मेलन के अध्यक्ष के रूप में भारत ने ‘महिला विकास’ से ‘महिलाओं के नेतृत्व में विकास’ के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाकर महिला नेतृत्व को नई प्रेरणा दी है। शाही ‘अमेरिकी विदेश नीति का पुनर्निर्माणः विश्व व्यवस्था में बदलाव और पश्चिम एशिया में हितों की प्रतिस्पर्धा’ विषय पर शोध कर रही हैं।
ये खबर भी पढ़ें : https://thekhabarilaal.com/aligarh-news-rangoli-competition-organized-under-meri-mati-mera-desh-campaign/