UP : कमरे में लटका मिला पति पत्नी और बेटी का शव, सुसाइड नोट में मिला लिखा ‘बेरोजगारी कारण’ ! जानिए पूरा मामला

उत्तरप्रदेश के जिला आगरा में एक व्यक्ति ने पत्नी और 8 साल की बेटी के साथ घर के एक कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दम्पत्ति कई दिन से घर के बाहर नहीं निकल रहा था।। उनके बच्चे कभी कभी बाहर आकर खेलते थे। एक साथ तीन लोगों के आत्महत्या की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया। परिवार का कहना है कि उनके मृतक बेटे की मानसिक हालत ठीक नहीं थी। उधर, एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि पुलिस को घर के अंदर से सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमे बेरोजगारी का जिक्र है। सुसाइड नोट में लिखा है कि वह परिवार पर बोझ बन गया है। साथ ही पति-पत्नी और बेटी की तरफ से आत्महत्या करने की सहमति है।



जानकारी के मुताबिक, बुधवार की सुबह बेटा घर के बाहर खेल रहा था। तभी बुआ ने उसे घर से आटा लाने के लिए भेजा। लेकिन उसने घर जाने से इंकार कर दिया। उसने बताया कि घर में मम्मी-पापा और बहन फन्दे पर लटके हुए हैं। घर के अंदर जाने में डर लग रहा है। इससे परिजनों के होश उड़ गए। उन्होंने पुलिस को सूचना दी । घटना आगरा के सिकंदरा क्षेत्र के आवास विकास सेक्टर-10 की है। EWS कॉलोनी के मकान नंबर-1046 में 35 वर्षीय सोनू शर्मा, 30 वर्षीय पत्नी गीता, 8 साल की बेटी सृष्टि और 10 साल के बेटे श्याम के साथ रहता था। सेक्टर-10 में रहने वाली गीता से सोनू ने लव मैरिज की थी। इसके बाद वह हरिद्वार में रहने लगा। वहां CNG गैस भरने का काम करता था। हरिद्वार में एक्सीडेंट हो जाने पर दोनों फिर सेआगरा आए। लेकिन यहां घर नहीं लौटे और किराए के मकान पर रहने लगे।

मां ने बतायक कि सोनू ने एक बार पीपल के पेड़ पर तेजाब डाल दिया था और तभी से उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं थी। वह चिल्लाता रहता था और झगड़ा कर लेता था। भाई देवेश ने बताया कि कुछ साल पहले से वह अपनी पत्नी को लेकर मां-बाप के घर आ गया। दूसरी मंजिल पर सोनू परिवार के साथ रहता था। मां-बाप मकान के निचले हिस्से में रहते थे। सोनू अपनी पत्नी को मां-बाप की सेवा भी नहीं करने देता था। लेकिन गीता चोरी छिपे सास-ससुर को खाना देती रहती थी।

पुलिस के मुताबिक, कमरे में तीनों के शव कुछ दूरी पर अलग-अलग जगहों पर लटके मिले है। दरवाजे के पास सोनू, बीच में बेटी, फिर कोने में पत्नी का शव लटका हुआ था। एसपी सिटी विकास कुमार का कहना है कि पूरे मामले की विभिन्न पहलुओं पर पुलिस टीम जांच कर रही है। भाई देवेश ने बताया कि मंगलवार की रात्रि पूरा परिवार एक ही कमरे में साथ सोया था। सोनू के बगल में उसका कमरा है। सोनू दिनभर सोता था और रात में जागता था। मंगलवार की रात सोनू ने कूलर-पंखा और तेज आवाज में टीवी चलाया था। शायद इसी कारण उसे घटना की भनक तक नहीं लग सकी।

मृतक सोनू के पिता रणधीर ने बताया कि बेटा-बहू और पोता-पोती सेकंड फ्लोर पर रहते हैं। मैं और मेरी पत्नी ग्राउंड फ्लोर पर। हफ्तेभर से बेटा अपने परिवार के साथ बाहर निकलना बंद कर दिया था। सोनू अपने कमरे में ही बंद रहता था। वहीं, आसपास के लोगों ने बताया कि सोनू कोई काम नहीं करता था। इसको लेकर परिवार का खर्च चलाने में परेशानी होती थी। इसी के चलते दम्पत्ति के बीच झगड़ा होता रहता था।

 



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: