UP के मेरठ में युवक ने पत्‍नी, दो बेटा, बेटी की हत्या कर खुद को लगाई फांसी, सनसनी

मेरठ के कस्बा परीक्षितगढ़ के मोहल्ला कस्यावान में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। एक युवक ने अपनी पत्नी व तीन बच्चों की गला घोंटकर हत्या कर दी और उसके बाद उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस घटना का कारण गृह क्लेश मान जांच पड़ताल में जुटी है। वहीं, इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई।

जानकारी के अनुसार, कस्यावान निवासी 35 वर्षीय रहीस पुत्र सईद 6 भाइयों में सबसे छोटा था। पहले वह कारपेंटर का काम करता था। लेकिन वर्तमान में सब्जी का ठेला लगाता था। घर में 30 वर्षीय पत्नी रिहाना,10 वर्षीय बेटा हैदर, आठ वर्षीय अफ्फान और चार वर्षीय बेटी आयत थी। घटना के बाद पड़ोस के बच्चों ने रहीस का शव कमरे में पंखे पर लटका देखा। बच्चों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए। बाहरी दरवाजा अंदर से बंद था। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसओ आनंद प्रकाश मिश्र दरवाजा तुड़वाकर अंदर घर में पहुंचे, तो चारपाई पर हैदर व अफ्फान के शव पड़े थे। पत्नी व बेटी के शव बरामदे में बेड पर पड़े थे। सभी के गले पर रस्सी के निशान थे। रहीश का शव फंदे पर लटका हुआ था।

सीओ पूनम सिरोही भी फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचीं। जांच पड़ताल के बाद एसओ ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला गृहक्लेश में उठाया हुआ कदम लग रहा है। शवों को पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम को भेजकर दिया है। रहीस ने छह साल पूर्व पहली पत्नी शबाना की मौत के बाद रिहाना से दूसरा शादी की थी। दोनों बेटे शबाना से थे और बेटी रिहाना से थी। बताया जा रहा है कि घटना से पहले पति-पत्नी में झगड़ा हुआ था। रहीस के अन्य परिजन दिल्ली में रहते हैं।

सूत्रों के अनुसार, रहीस की पहली पत्नी शबाना की छह साल पहले आग लगने से मौत हो गई थी। उसके दो बेटे हैदर व अफ्फान थे। पांच वर्ष पहले रहीस ने दूसरी शादी मुरादनगर की रहने वाली रिहाना से की थी। जिससे चार वर्षीय बेटी आयत थी। 

पड़ोसियों ने बताया कि घटना से पहले पति-पत्नी में विवाद हुआ था। उसके कुछ देर बाद रोने-चीखने की आवाज भी सुनी। लेकिन फिर सब शांत हो गया। बताया कि रहीस का पूरा परिवार दिल्ली में रहता है। रहीस ही पत्नी व बच्चों के साथ यहां रहता था। जबकि लाकडाउन से पहले वह कारपेंटर का काम करता था। लेकिन दुकानें बंद होने के बाद सब्जी आदि बेचकर परिवार का भरण पोषण करता था। उधर, एसओ ने बताया परिजनों को घटना की खबर देदी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: