UP : चौथ के लिए सिपाही ने व्यापारी का किया अपहरण, कमरे में बंद कर लगाया करंट ! जानिए पूरा मामला

यूपी के लखनऊ में सिपाही द्वारा व्यापारी का अपहरण कर लिया। आरोप है कि सिपाही काफी दिनों से व्यापारी से चौथ मांग रहा था। मांग पूरी न होने पर 2 जुलाई को साथियों संग मिलकर व्यापारी का अपहरण कर लिया। जिसके बाद व्यापारी को कमरे में बेरहमी से पीटा और कपड़े उतार करंट लगाकर थर्ड डिग्री दी। फिर अगले दिन व्यापारी को छोड़ा। एसीपी इंद्रप्रताप सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर सिपाही सहित 12 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी सिपाही पर विभागीय कार्रवाई चल रही है। जबकि अन्य की तलाश पुलिस कर रही है।



जानकारी के मुताबिक, सीतापुर के रामपुर बहादुरपुर का रहने वाला मोहन विश्वकर्मा लखनऊ में पुराने फोर-व्हीलर खरीद फरोख्त का काम करता है। दो जुलाई की रात भतीजी का एक्सीडेंट होने पर ट्रामा सेंटर आए थे। जहां से बाहर निकलते ही चार-पांच लोगों ने कार में जबरन डाल लिया और गाड़ी को गोमतीनगर की तरफ ले गए। आरोप है गाड़ी में सभी लोग उसके साथ लगातार मारपीट करते रहे।

विभूतिखंड में एमिटी कॉलेज के पास एक मकान में बंधक बनाकर रखा और थर्ड डिग्री दी। कपड़े उतार कर कंरट भी लगाया और उसका वीडियो भी बनाया। इसके अलावा आरोपियो ने 10 लाख रुपए जल्द न देने पर वीडियो वायरल करने और जान से मारने की धमकी दी।पुलिस के मुताबिक, मोहन ने बताया कि उसके अपहरण में कॉन्स्टेबल आलोक तिवारी और उसके साथियों का हाथ है। वह संजय और विनय को भी पहचानता है। पीड़ित रुपये देने का वादा कर छूटा है। युवक की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना में शामिल बहराइच के परखपुर के रहने वाले आरोपी राहुल को गिरफ्तार किया गया है। अन्य आरोपीयो की तलाश में पुलिस जुटी है।

 

उधर, मोहन ने बताया कि आरोपी सिपाही आलोक विभूतिखंड में मोटर गैराज चलाता था। उसने उसके माध्यम से कई गाड़िया खरीदी व बेची थी। वह अब हर गाड़ी की बिक्री में कमीशन मांग रहा था। मांग पूरी न होने पर घटना को अंजाम दिया। वह हर कार बजार से वसूली करता है। फिहलाल पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच करने में जुटी है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: