उत्तरप्रदेश के जिला वाराणसी के गांव पंडितपुर में कन्हैया सेठ की प्रीति ज्वेलर्स की दुकान में शुक्रवार को जेवरात देखने आए शातिर बदमाश ने सर्राफ की आंख में मिर्च पाउडर डालकर लूट की घटना को अंजाम दिया। बदमाश जेवरात लेकर जगतपुर रोहनिया की तरफ फरार हो गया। कंट्रोल रूम की सूचना पर पहुंचे एडिशनल एसपी नीरज पांडेय, क्षेत्राधिकारी सदर अखिलेश राय, रोहनिया प्रभारी विमल कुमार मिश्रा सहित भदवर चौकी प्रभारी अमित सिंह ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया।
पीड़ित ने बताया कि जिस व्यक्ति ने लूट की घटना को अंजाम दिया वह गुरुवार को दुकान पर आया था। उसने कान के झाली व लॉकेट देखा और फिर बिना कुछ खरीदे ही चला गया। शुक्रवार की दोपहर वह फिर से दुकान पर आया। सर्राफ से झाली व लॉकेट दिखाने को कहा। जब व्यवसाई ने लॉकेट और कान का झाली दिखाया, तभी बदमाश ने सर्राफ की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर 5 लॉकेट और 5 कान का झाली लूटकर फरार हो गया।
पीड़ित ने बताया कि लूटे गए सामान वजन लगभग 20 ग्राम और कीमत लगभग 90 हजार रुपए है। पीड़ित मूल रूप से बलिया के नरही गांव का रहने वाला है। जो की चार साल से उक्त गांव में अपना मकान बनवा कर उसी में ज्वेलर्स की दुकान चलाता है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
मकान के दरवाजा का ताला तोड़कर लाखों का सामान किया पार
रोहनिया तहसील की भदवर चौकी इलाके के अशर्फी नगर फेस 2 कॉलोनी में गुरुवार रात एक मकान का दरवाजा का ताला तोड़कर लाखो की समान चोरी कर शातिर फरार हो गए। संजीव राय के मकान में करीब दो साल से रह रहे किराएदार आशीष श्रीवास्तव
ने बताया कि वह अपनी पत्नी सुमेधा श्रीवास्तव के साथ बृहस्पतिवार की शाम उसके इलाज के लिए अपने ससुराल मिर्जापुर चला गया था । शुक्रवार को जब घर वापस लौटा तो देखा कि घर के मेन गेट का ताला टूटा हुआ था।
घर के अंदर सामान बिखरा पड़ा था। तीनों अलमारीया टूटी हुई थी। इनमे से एक अलमारी में रखे गहने गायब थे । घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी भदवर अमित सिंह ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और पीड़ित से घटना की जानकारी की। आशीष ने बताया कि वह मूल रूप से प्रयागराज के प्रीतम नगर का रहने वाला। पिछले दो वर्षों से संजीव राय के मकान में किरायेदार के रूप में रहता है। जो कि लहरतारा स्थित एक निजी विद्यालय में बतौर प्रशासनिक अधिकारी के पद पर कार्यरत है।