Up News : मंगल बना अमंगल, डंठल की आग से झोंपड़ियां जल कर राख ! जानिए क्या है पूरा मामला

मंगल बना अमंगल, डंठल की आग से झोपड़िया जल कर राख

यूपी के जिला देवरिया के शहीद रामपाल सिंह नगर (जरार मानिक) में डंठल की आग लगने से कई झोपड़िया जलकर राख हो गई और उसमें रखा लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। शादी के दिन मंगल, अमंगल में तब्दील हो गया।

 

आग की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस वह फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और ग्रामीणों के साथ मिलकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अंबिका गुप्ता के घर बारात आई थी। जिनकी लड़की का शादी था। आग लगने से उनकी झोपड़ी में रखा सारा सामान जल गया। जहां मंगल गीत होना था । वहां चीख-पुकार होने लगी। लोग रोते बिलखते हुए दिखे।

आप को बताते चलें कि नगर पंचायत भलुअनी के शहीद रामपाल सिंह नगर(जरार मानिक) के एक गेहूं खेत में डंठल जल रही थी। तभी तेज़ गति से हवा चलने लगा और आग की लपटों ने कई झोपड़ी आपनी आगोश में ले लिया। जिसमे अंबिका गुप्ता के घर लड़की के शादी का रखा हुआ सामान जलकर खाक हो गया। अम्बिका गुप्ता के घर बारात आई हुई थी। वही शोखी गुप्ता अपनी जमीन बेच कर आए थे और अपना सारा पैसा अपने कपड़े में रखकर घर में ही नल पर नहाने लगे।

आग की लपटें इतनी तेज थी ,कि उनके घर में भी आग लग गया वह अपनी जान बचाकर बाहर भागे और कपड़ा रुपया सब चलकर राख हो गया। इस घटना से चारों तरफ कोहराम मचा हुआ था। नगर पंचायत सभासद विक्रम सिंह ने फायर ब्रिगेड और स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पाते ही एस ०आई० नितिन यादव व सहयोगी पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और आग के कारणों का जायजा लिया। इस आग ने मुन्ना विश्वकर्मा शोखू गुप्ता अंबिका गुप्ता कुतुबुद्दीन अंसारी भगवती गुप्ता आदि की आशियाने को जलाकर राख कर दिया।

घर में रखा सामान चौकी चारपाई चारा मशीन पंपिंग सेट भूसा कपड़ा इत्यादि जलकर राख हो गया। इस घटना से सभी स्तब्ध है। मंगलवार के दिन मांगलिक कार्यक्रम जोकि अमृत अंबिका गुप्ता के यहां हो रहा था वह मंगल अमंगल में बदल गया और मंगल गीत की जगह मचा चीख-पुकार। खेत बेच कर आए सुखो गुप्ता के सारे रुपए जल गए घर में रखा पंपसेट भूसा कपड़ा चौकी चारपाई खाने पीने की समान इत्यादि सब जलकर राख हो गया। मौके पर पहुंचे दरोगा नितिन यादव ने आग लगने के कारणों का पता कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: