AmuNews : “बरसात के मौसम में मेकअप” पर केरीयर प्लानिंग सेंटर में कार्यशाला | the khabarilaal

 

बरसात के मौसम में मेकअप’ पर केरीयर प्लानिंग सेंटर में कार्यशाला आयोजित

 अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के विमेंस कॉलेज परिसर स्थित सेंटर फार स्किल डवलपमेंट एण्ड कैरियर प्लानिंग द्वारा रिकोड स्टूडियो प्रो के सहयोग से ‘बरसात के मौसम में मेकअप’ विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।

बरसात के मौसम में मेकअप’ पर केरीयर प्लानिंग सेंटर में कार्यशाला आयोजित

इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को अपनी त्वचा की देखभाल करने और मानसून के मौसम के दौरान बेहतरीन लुक पाने के लिए ज्ञान और कौशल के साथ सशक्त बनाना था। कार्यक्रम में सौंदर्य संबंधी पाठ्यक्रमों के 80 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया।

ये खबर भी है आपके काम की :

https://thekhabarilaal.com/?p=7070

रिसोर्स पर्सन, वर्षा शर्मा, ट्रेनर, ब्यूटी कल्चर (एडवांस) कोर्स, ने मानसून के दौरान एक नया और आकर्षक लुक पाने के लिए चरणबद्ध प्रक्रियाओं का प्रदर्शन किया।

बरसात के मौसम में मेकअप’ पर केरीयर प्लानिंग सेंटर में कार्यशाला आयोजित

रिकोड स्टूडियो प्रो की बिक्री अधिकारी, दीप्ति सचदेवा द्वारा प्रतिभागियों को मेकअप उत्पादों से परिचित कराया गया। कार्यक्रम का समापन प्रश्न-उत्तर सत्र के साथ हुआ । जहां प्रतिभागियों को विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह प्रदान की गई।

वीडियो न्यूज़ : https://youtu.be/01NesF9JACY

आरसीए के छात्र की सहायक कमांडेंट पद पर नियुक्ति

 अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के आवासीय कोचिंग अकादमी (आरसीए) में सिविल सेवा कोचिंग कार्यक्रम, 2023 के छात्र मोहम्मद मसरूर आलम को केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में सहायक कमांडेंट (ग्रुप ए) के पद के लिए ऑल इंडिया रैंक 55 के साथ चयनित किया गया है।

आरसीए के छात्र की सहायक कमांडेंट पद पर नियुक्ति

एएमयू के कुलपति, प्रोफेसर मोहम्मद गुलरेज, रजिस्ट्रार मोहम्मद इमरान (आईपीएस) और आरसीए निदेशक, प्रोफेसर सगीर अहमद अंसारी ने प्रतिष्ठित पद पर उनके चयन पर आलम को बधाई दी और उम्मीद जताई कि उनकी उपलब्धि विश्वविद्यालय के अन्य छात्रों को प्रेरित करेगी।

 

एएमयू शिक्षक को मिला राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार

 अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय के भाषा विज्ञान विभाग के डॉ. पल्लव विष्णु को नई दिल्ली में ‘आर्थिक विकास और राष्ट्रीय एकता’ विषय पर आयोजित एक सेमिनार में प्रतिष्ठित ‘राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया ।

किसानों से डरा प्रशासन ! वीडियो : 

गैर सरकारी संगठन, इंडिया इंटरनेशनल फ्रेंडशिप सोसाइटी (आईआईएफएस) द्वारा दिया जाने वाला पुरस्कार, लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष  मीरा कुमार द्वारा उन्हें प्रदान किया गया। इस पुरस्कार से उन्हें उनकी मेधावी सेवाओं, उत्कृष्ट प्रदर्शन और भाषा अध्ययन के माध्यम से राष्ट्रीय एकता के उद्देश्य को आगे बढ़ाने में उल्लेखनीय भूमिका के लिए सम्मानित किया गया।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: