Amu News : ‘अमृत काल में राष्ट्रीय शिक्षा नीति‘ पर लेख लेखन प्रतियोगिता में बीए छात्रा निदा ने प्रथम स्थान हासिल किया

 

‘अमृत काल में राष्ट्रीय शिक्षा नीति‘ पर आयोजित लेख लेखन प्रतियोगिता में बीए छात्रा निदा ने प्रथम स्थान हासिल किया 

बड़ी संख्या में छात्राओं में प्रतियोगिता में लिया भाग 

एएमयू वीसी प्रोफेसर गुलरेज में विजेताओं को दिए पुरस्कार व प्रमाण पत्र 

 अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) सेल द्वारा आयोजित लेख लेखन प्रतियोगिता में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा निदा मोअज्जम ने प्रथम स्थान हासिल किया। जबकि बीएससी तीसरे वर्ष की छात्रा अदीबा शारिक और एएमयू मुर्शिदाबाद केंद्र की बीएएलएलबी दूसरे वर्ष की छात्रा असका नाज द्वारा लिखित लेख को क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान के लिए चुना गया।

The khabarilaal aligarh
प्रतियोगिता में विजेता छात्रा निदा खान को प्रमाण पत्र देते एएमयू बीसी प्रोफेसर गुलरेज

प्रतियोगिता का आयोजन एनईपी-2020 की तीसरी वर्षगांठ और 29-30 जुलाई, 2023 को नई दिल्ली में आयोजित दूसरे अखिल भारतीय शिक्षा समागम के उपलक्ष में ‘अमृत काल में एनईपी‘ विषय पर ऑनलाइन मोड में किया गया था। प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

कुलपति प्रोफेसर मोहम्मद गुलरेज ने अपने कार्यालय में आयोजित एक सम्मान समारोह में विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाण पत्र देते हुए कहा कि यह सराहनीय है कि हमारे छात्र एनईपी 2020 के दृष्टिगत हमारे शैक्षिक ढांचे में लाए गए बदलावों से अवगत हैं।

ये खबर भी पढ़ें : https://thekhabarilaal.com/know-why-doctors-discussed-with-women-about-breastfeeding-amu-news/

उन्होंने कहा कि एएमयू ने एनईपी के कार्यान्वयन में महत्वपूर्ण प्रगति की है और यूजीसी द्वारा अनिवार्य किये गए एनईपी में प्रस्तावित परिवर्तनों के अनुसार विश्वविद्यालय शिक्षा प्रणाली एक आदर्श बदलाव से गुजर रही है।

Adeeba-Shariq-recovering-2nd-prize-from-VC-Prof-Mohammad-Gulrez-and-Prof-Suhel-Mustajab-and-Mr-Nisar
प्रतियोगिता में विजेता छात्र अदीबा शारिक एएमयू बीसी प्रोफेसर गुलरेज से पुरस्कार लेते हुए

एनईपी सेल के समन्वयक डॉ. सुहेल मुस्तजाब ने कहा कि एएमयू द्वारा अपनाए गए बदलाव एनईपी-2020 के दृष्टिकोण के अनुरूप समग्र और समावेशी शिक्षा प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं । जिसमें विशेष रूप से नवाचार और उद्योग-उन्मुख शिक्षा पर ध्यान केंद्रित किया गया है।

वीडियो न्यूज़ : https://youtu.be/tjgkZeev2ao

उन्होंने कहा कि एएमयू उत्कृष्टता को बढ़ावा देने और अपने छात्रों को विकासशील शैक्षिक परिदृश्य में आगे बढ़ने के लिए सशक्त बनाने के लिए समर्पित है। एनईपी सेल के सिस्टम मैनेजर  निसार अहमद खान ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

 

 

One thought on “Amu News : ‘अमृत काल में राष्ट्रीय शिक्षा नीति‘ पर लेख लेखन प्रतियोगिता में बीए छात्रा निदा ने प्रथम स्थान हासिल किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: