UP में 7 IPS और PCS को किया इधर से उधर ? देखिए लिस्ट में नाम

उत्तरप्रदेश IPS और PCS के तबादले । सात आईपीएस सहित पीसीएस को किया इधर से उधर ?

आईपीएस की लिस्ट??

गाजीपुर, बदोही और औरैया के कप्तान बदले ।

संकल्प शर्मा को SSP बदायू के पद से हटाकर कानपुर कमिश्नरेट भेजा गया ।

अपर्णा गौतम को SP औरैया के पद से हटाकर पुलिस मुख्यालय अटैच किया गया ।

ओपी सिंह को SP औरैया के पद से हटाकर SSP बदायू बनाया गया ।

राम बदन सिंह को SP भदोई के पद से हटाकर SP गाजीपुर बनाया गया ।

पुलिस उपमहानिरीक्षक धर्मेंद्र सिंह को रेलवे से हटाकर रूल्स एंड मैन्युअल भेजा गया ।

अनिल कुमार को कानपुर कमिश्नरेट से हटाकर SP भदोई का मिला चार्ज ।

पुलिस मुख्यालय से अटैच अभषेक वर्मा को मिला SP औरैया का चार्ज।

————————————————

पीसीएस अधिकारियों की लिस्ट??

अनूप कुमार श्रीवास्तव सिटी मैजिस्ट्रेट मुजफ्फरनगर बनाए गए।

मुजफ्फरनगर सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह ADM FR फिरोजाबाद बनाए गए हैं।

पीसीएस राजेंद्र सिंह सिंगर, संयुक्त प्रबंध निदेशक चीनी मिल

पीसीएस अशोक मौर्य, एचडी राजस्व परिषद ।

पीसीएस दीपाली भार्गव,
सिटी मजिस्ट्रेट फर्रुखाबाद ।

पीसीएस देवीदयाल, एडीएम वित्त राजस्व कुशीनगर ।

पीसीएस दुष्यंत मौर्य, अपर नगर आयुक्त वाराणसी ।

पीसीएस राम हरे, सदस्य वक्त न्यायाधिकरण लखनऊ ।

पीसीएस धर्मेंद्र सिंह, एडीएम लखनऊ ।

पीसीएस अनिल कुमार सिंह, एडीएम न्यायिक भदोही ।

पीसीएस ज्योति राय, सिटी मजिस्ट्रेट बहराइच ।

पीसीएस अनूप श्रीवास्तव, विशेष सचिव कृषि उत्पादन ।

आयुक्त वैभव शर्मा, एडीएम एफआर रामपुर ।

अनिल पटेल, एडीएम सिटी अयोध्या ।

अरुण कुमार सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट झांसी ।

वंदिता श्रीवास्तव, एडीएम न्याय चित्रकूट ।

जंग बहादुर यादव, जी एम शुगर मिल ।

अनूप कुमार श्रीवास्तव सिटी मजिस्ट्रेट मुजफ्फरनगर।

पीसीएस सत्य प्रकाश सिंह, अपर आयुक्त कानपुर ।

पीसीएस शत्रुघ्न बैच सचिव विकास प्राधिकरण कानपुर ।

पीसीएस सुनील शुक्ला, एडीएम एफआर प्रतापगढ़ ।

वीरेंद्र मोर, जालौन सिटी मजिस्ट्रेट ।

पीसीएस राजेंद्र सिंह सिंगर, संयुक्त प्रबंध निदेशक चीनी मिल
पीसीएस अशोक मौर्य राजस्व परिषद बनाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: