Aligarh Crime News : गुस्साए भाकियू भानु के पदाधिकारियों ने घेरा थाना, जानिए क्या है पूरा मामला ! the khabarilaal

भाकियू भानु के पदाधिकारियों ने घेर थाना

इंस्पेक्टर की कार्यशैली पर उठाए सवाल 

बच्चो के विवाद में तहसील अध्यक्ष सहित 17 लोगों पर दर्ज किया एससी/एसटी का मुकदमा

इंस्पेक्टर की एसएसपी और डीआईजी से करेंगे शिकायत 

 

यूपी के जिला अलीगढ़ में भाकियू भानु के तहसील अध्यक्ष के खिलाफ एससी एक्ट का मुकदमा लिखने पर भड़के किसान नेता भड़क गए। शुक्रवार को दर्जनो की संख्या में किसान नेता थाना लोधा पहुंच गए और प्रदर्शन कर सीओ को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने इंस्पेक्टर लोधा की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए।

 

बता दें कि भारतीय किसान यूनियन भानु के तहसील अध्यक्ष कोल गवेद्र पाल सिंह सहित गांव मीर की नगरिया के 17 लोगों के खिलाफ एससी एक्ट के तहत थाना लोधा पर मुकदमा दर्ज हुआ है। आरोप है ये मुकदमा फर्जी दर्ज किया है।

 

जानकारी होने पर भारतीय किसान भानू के जिलाध्यक्ष कृष्णा ठाकुर एवं प्रदेश महासचिव डॉ,शैलेंद्र पाल सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों पदाधिकारियों थाने पहुंच गए और धरना देते हुए घेराव किया। इस दौरान पहुंची सीओ सुमन कनौजिया से इंस्पेक्टर लोधा की कार्यवाही पर असंतोष जताया ।

 

प्रदेश महासचिव ने कहा एकपक्षीय कार्यवाही लोधा इंस्पेक्टर ने की है । जिसके खिलाफ शिकायत एसएसपी एवं डीआईजी से की जाएगी। उन्होंने कहा कि भारतीय किसान भानू के तहसील अध्यक्ष का बोर्ड गांव सदरपुर के बाहर लगा था । जिसे कई बार असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया गया। जिसकी शिकायत गवेन्द्र पाल सिंह ने लिखित में लोधा इंस्पेक्टर से की । लेकिन इंस्पेक्टर ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज नहीं किया । इसलिए उनकी कार्यप्रणाली पर संदिग्ध है ।

बस और ट्रैक्टर की भिड़ंत में .! – https://youtu.be/wzGsq5vy30s

युवा जिलाध्यक्ष कृष्णा ठाकुर ने कहा जिन लोगों के खिलाफ एससी एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया है, उनमें से कोई भी व्यक्ति मौके पर मौजूद नही था। बच्चों के विवाद को बेवजह तूल देकर इतना बड़ा बना दिया गया है। मौके पर पहुंची सीओ सुमन कनौजिया ने गुस्साए भाकियू भानु के पदाधिकारियों को समझा-बुझाकर शांत किया। सीओ ने कहा इस मामले की निष्पक्ष जांच होगी। किसी निर्दोष को नहीं फंसने दिया जाएगा।

 

इस दौरान डॉ दिग्विजय सिंह, टीपी सिंह जादौन, सोहन सिंह, लता अग्रवाल, राकेश ठाकुर पार्षद, नरेंद्र सिंह, गोविल जादौन, सुधीर ठाकुर, ठा. सोहन सिंह, ठाकुर ओमपाल सिंह, प्रमोद गौड़, राजू ठाकुर, भुवनेश्वर सिंह, भूरा ठाकुर, वेद प्रकाश शर्मा, भगवानदास चौहान, सत्य प्रकाश छौकर ठाकुर, आचार्य भरत, डीपी सिंह ब्लॉक प्रमुख हसायन, तरुण ठाकुर, कुलदीप ठाकुर, जितेंद्र सिंह, वीरपाल यादव, राजकुमार सिंह ब्लॉक अध्यक्ष लोधा, दीपक ठाकुर तहसील अध्यक्ष गभाना, मनोज कौशिक, संजय सिंह, सोनू ठाकुर, जुगेंद्र सिंह, हरकेश, सचिन, डॉक्टर यूनुस खान, सुमन देवी, पिंकी, अर्जुन सिंह, पुरुषोत्तम, अमित, बंटी सैनी, गोपाल आदि मौजूद रहे ।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: